• Wed. Dec 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जीन थेरेपी से लाइलाज ब्लड कैंसर हुआ ख़त्म

Byadmin

Dec 10, 2025


16 साल की एलिसा टैप्ले पहली मरीज़ हैं जिनका इस तरीक़े से इलाज किया गया
इमेज कैप्शन, 16 साल की एलिसा टैप्ले पहली मरीज़ हैं जिनका इस तरीक़े से इलाज किया गया

डॉक्टरों का कहना है कि एक नई इलाज पद्धति ने कुछ मरीज़ों में आक्रामक और लाइलाज ब्लड कैंसर को ख़त्म कर दिया है.

इस इलाज में सफ़ेद रक्त कोशिकाओं के डीएनए में बेहद सटीक तरीके़ से बदलाव किया जाता है, ताकि उन्हें कैंसर से लड़ने वाली ‘दवा’ में बदला जा सके.

अब इस पद्धति से आठ बच्चों और दो वयस्कों का इलाज किया गया है, जिन्हें टी-सेल एक्यूट लिम्फ़ोब्लास्टिक ल्यूकेमिया था. इनमें से 64% मरीज़ों में बीमारी कम हो गई है.

By admin