इमेज स्रोत, Getty Images
जी- 7 देशों ने भारत और पाकिस्तान से कहा है कि वे शांति बनाए रखें और आपस में सीधी बातचीत करें.
यह अपील उस वक़्त आई है जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है.
कनाडा की ओर से जारी बयान में कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है.
इसके साथ ही जी-7 देशों ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से संयम बरतने को कहा है.
जी-7 के बयान में कहा गया, “हम चाहते हैं कि दोनों देश तनाव बढ़ाने की बजाय आपस में बातचीत करें और किसी शांतिपूर्ण हल की ओर बढ़ें.”