• Mon. Dec 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड में क्या फ़र्क है?

Byadmin

Dec 22, 2025


परीक्षा देती लड़की

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आईआईटी की परीक्षा में हर साल लाखों परीक्षार्थी बैठते हैं (सांकेतिक तस्वीर)

भारत में हर साल लाखों छात्र इंजीनियर बनने का सपना लेकर जेईई (JEE) यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्ज़ामिनेशन की तैयारी करते हैं और फिर ये इम्तहान देते हैं.

लेकिन एक सवाल जो स्टूडेंट और उनके माता-पिता समेत कई लोगों को परेशान करता है, वो ये कि जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड में फ़र्क क्या होता है.

साथ ही कौन से इम्तिहान से कहां दाख़िला मिलता है और इनकी तैयारी की सही रणनीति क्या होनी चाहिए, इसे लेकर भी पसोपेश रहती है.

जानकारों का कहना है कि जेईई कोई साधारण इम्तिहान नहीं, बल्कि कड़ी प्रतिस्पर्धा और सीमित मौकों की परीक्षा भी है, ऐसे में सही जानकारी होना और उसी हिसाब से योजना बनाया जाना ज़रूरी हो जाता है.

आज इस रिपोर्ट में समझेंगे उन सभी पहलुओं को जो जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड से जुड़े हैं और समझेंगे इनके बीच का अंतर.

By admin