• Thu. Jan 8th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

जेएनयू में पीएम मोदी और अमित शाह के ख़िलाफ़ कथित नारेबाज़ी, विश्वविद्यालय प्रशासन बोला- स्टूडेंट्स को करेंगे बाहर

Byadmin

Jan 7, 2026


जेएनयू

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जेएनयू प्रशासन ने इस घटना पर बयान जारी किया है (सांकेतिक तस्वीर)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ विवादास्पद नारे लगाने के आरोप में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बयान जारी किया है.

जेएनयू प्रशासन ने बयान में कहा है कि इस घटना में शामिल स्टूडेंट्स के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत यूनिवर्सिटी से सस्पेंड, निष्कासित या स्थायी रूप से बाहर किया जाएगा.

साल 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों की साज़िश के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी थी.

इसके बाद जेएनयू के स्टूडेंट्स के एक समूह ने सोमवार रात कथित तौर पर विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ये नारे लगाए, जिसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin