• Sun. Apr 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘जेपी नड्डा ने साफ कर दिया है…’, निशिकांत दुबे के विवादित बयान पर क्या बोले केरल बीजेपी प्रमुख राजीव चंद्रशेखर?

Byadmin

Apr 20, 2025


तिरुवनंतपुरम (केरल), एएनआई। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट पर की गई टिप्पणी से पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है। बीजेपी ने का कहना है कि निशिकांत दुबे के बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। वहीं अब केरल में बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने भी मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

राजीव चंद्रशेखर का बयानसमाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि “निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा ने सु्प्रीम कोर्ट और मुख्य न्यायाधीश के बारे में जो कुछ भी कहा था, बीजेपी ने उसको पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इस मामले पर पार्टी का पक्ष ही मेरा पक्ष है।”

जेपी नड्डा ने किया था ट्वीटबता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि “भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का न्यायपालिका एवं देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना–देना नहीं है। यह इनका व्यक्तिगत बयान है, लेकिन भाजपा ऐसे बयानों से न तो कोई इत्तेफाक रखती है और न ही कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है। भाजपा इन बयान को सिरे से खारिज करती है।”

निशिकांत दुबे का बयानANI से बातचीत के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर धार्मिक लड़ाई को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट की कानून बनाएगा तो संसद भवन को बंद कर देना चाहिए।
धारा 377 रद्द करने पर उठाए थे सवालधारा 377 पर बात करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि हाल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी समलैंगिकता को अपराध बताते हुए सिर्फ महिला और पुरुष को मान्यता देने की बात कही थी। हिन्दू, मुस्लिम, बौद्ध, सिक्ख और जैन धर्म में भी समलैंगिकता को अपराध माना जाता है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट एक दिन अचानक से उठा और धारा 377 को ही खारिज कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट पर लगाया आरोपनिशिकांत दुबे ने कहा कि राम मंदिर, कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट कहता है कि पेपर दिखाओ। वहीं, मुगलों के आने के बाद देश में जो मस्जिदें बनीं, उनके लिए कहते हैं कि पेपर कहां से लाएंगे। सुप्रीम कोर्ट देश को तानाशाही की तरफ ले जाना चाहता है।

यह भी पढ़ें- Karnataka: जनेऊ नहीं हटाने पर छात्र को परीक्षा देने से रोका, अब साईं कॉलेज के प्रिंसिपल और स्टाफ पर गिरी गाज



By admin