• Sun. Feb 1st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

जेफ़री एपस्टीन से जुड़ी नई फ़ाइल्स ने पूर्व प्रिंस एंड्रयू के लिए मुश्किलें और क्यों बढ़ा दी हैं?

Byadmin

Jan 31, 2026


ताज़ा ईमेल से पता चलता है कि अमेरिकी अधिकारियों ने सबूत के लिए एंड्रयू का कैसे पीछा किया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ताज़ा ईमेल से पता चलता है कि अमेरिकी अधिकारियों ने सबूत के लिए एंड्रयू का कैसे पीछा किया

“यह हफ़्ता पूरा मेरे लिए है.” उस वक्त के प्रिंस एंड्रयू ने यौन अपराधी जेफ़री एपस्टीन को ये बात लिखी थी. ये एक छोटा बयान उनकी आत्मबोध की कमी को दिखाता है.

उन्होंने लिखा, “अब समय आ गया है कि मैं अपने अंदर कुछ वापस डालूं, इससे पहले कि बाक़ी दुनिया अपने लालच और मांगों में इसे चूसना शुरू कर दे.”

यह ईमेल अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की ताज़ा फ़ाइलों में शामिल है.

ऐसा मालूम चलता है कि एंड्रयू खुश थे, क्योंकि एपस्टीन ने उनकी पूर्व पत्नी सारा के एक बकाया वेतन वाले मामले में मदद की थी. उन्होंने लिखा कि वे अगले आठ दिनों के अपने ‘एनुअल रिट्रीट’ में जाने वाले हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin