इमेज स्रोत, Reuters
“यह हफ़्ता पूरा मेरे लिए है.” उस वक्त के प्रिंस एंड्रयू ने यौन अपराधी जेफ़री एपस्टीन को ये बात लिखी थी. ये एक छोटा बयान उनकी आत्मबोध की कमी को दिखाता है.
उन्होंने लिखा, “अब समय आ गया है कि मैं अपने अंदर कुछ वापस डालूं, इससे पहले कि बाक़ी दुनिया अपने लालच और मांगों में इसे चूसना शुरू कर दे.”
यह ईमेल अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की ताज़ा फ़ाइलों में शामिल है.
ऐसा मालूम चलता है कि एंड्रयू खुश थे, क्योंकि एपस्टीन ने उनकी पूर्व पत्नी सारा के एक बकाया वेतन वाले मामले में मदद की थी. उन्होंने लिखा कि वे अगले आठ दिनों के अपने ‘एनुअल रिट्रीट’ में जाने वाले हैं.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
ये सब फ़रवरी 2011 की बात है. वहीं एंड्रयू दावा करते रहे कि उन्होंने एपस्टीन से 2010 में संपर्क ख़त्म कर लिया था. ये टाइमलाइन उनके उन दावों को और संदिग्ध बनाती है.
एक बार फिर जनता शायद यही सोचेगी- लो फिर वही सब शुरू हो गया. और ज़्यादा शर्मनाक तस्वीरें, और ज़्यादा बुरा दिखाने वाली नई बातें.
एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर की हालत और छवि दोनों ही नीचे गिरते जा रहे हैं.
तस्वीरों में वो हाथों और घुटनों के बल दिखाई दे रहे हैं- बिल्कुल उनकी प्रतिष्ठा की वर्तमान स्थिति की तरह.
जस्टिस डिपार्टमेंट मांग चुका है मदद
इमेज स्रोत, US Department of Justice
जहां तक इस कहानी के आगे बढ़ने का सवाल है, इन नए ईमेल से साफ़ है कि अमेरिकी अधिकारी सालों से यह कोशिश कर रहे थे कि एंड्रयू, एपस्टीन के बारे में गवाही दें.
2020 की शुरुआत में कई ईमेल आदान-प्रदान हुए. इनमें अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने लगातार पूछा कि एंड्रयू जनता से किए गए वादे के मुताबिक जांच में मदद कब करेंगे.
अमेरिकी जांच टीम ने फरवरी 2020 में उनके वकीलों को लिखा, “प्लीज़ बताएं कि क्या प्रिंस एंड्रयू इंटरव्यू देने के लिए राज़ी होंगे? अगर हां, तो यह कब होगा?”
इसके बाद शायद कानूनी अड़चनें और महामारी बीच में आ गई. लेकिन यह संभावना बनी हुई है कि अमेरिका फिर से उनसे गवाही की मांग करे- जैसे पिछले साल कांग्रेस के डेमोक्रेट्स ने उनकी गवाही का अनुरोध किया था.
एंड्रयू ने हमेशा किसी भी ग़लत काम से इनकार किया है. इस मामले में कमेंट के लिए उनके ऑफिस से संपर्क किया गया है.
शनिवार को उनकी कार चलाते और घोड़ा सवारी करते तस्वीरें सामने आईं. इन्हें मेल ऑनलाइन ने पब्लिश किया.
नए ईमेल से एंड्रयू और एपस्टीन की नज़दीकी हुई साफ़
इमेज स्रोत, US Department ofJustice
ईमेल में बकिंघम पैलेस का ज़िक्र भी आता है. यहां एंड्रयू, एपस्टीन की निजी मेहमाननवाज़ी करते थे. यह एंड्रयू की विशेषाधिकार वाली जीवनशैली का हिस्सा था.
लेकिन बतौर संस्था बकिंघम पैलेस शायद राहत महसूस करता होगा कि पिछले साल एंड्रयू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. उनके ख़िताब छीन लिए गए, जिससे अब इन रहस्योद्घाटन के बाद उठने वाले सवाल पहले ही शांत हो गए.
इन नए ईमेल से एंड्रयू और एपस्टीन की नज़दीकी और भी साफ़ हो जाती है.
2010 की क्रिसमस पर दोनों संपर्क में थे. एंड्रयू ने एपस्टीन को परिवार की तस्वीरों वाला एक निजी सा संदेश भेजा था. जिसमें उनकी बेटियां और शार्ड इमारत पर एबसेलिंग करते हुए उनकी खुद की एक फोटो थी.
न्यूज़नाइट के इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि दिसंबर 2010 में वो न्यूयॉर्क सिर्फ इसलिए गए थे कि एपस्टीन से औपचारिक रूप से रिश्ता समाप्त कर सकें. एपस्टीन ने तब तक एक नाबालिग से प्रॉस्टिट्यूशन करवाने के आरोप में जेल की सज़ा काट ली थी.
लेकिन उस यात्रा के बाद एंड्रयू का खुद का ईमेल कुछ और ही कहानी बताता है.
उन्होंने एपस्टीन को लिखा, “अमेरिका वाले अपने परिवार के साथ समय गुज़ारकर बहुत अच्छा लगा. जल्द ही फिर मिलने का इंतज़ार है.”
“मैं कल आपको कॉल करूंगा, क्योंकि मैं परिवार को सैंड्रिंघम ले जा रहा हूं.”
इन ईमेलों में दो खतरनाक चीज़ें भी शामिल हैं- सेक्स और पैसा.
दोनों का इस्तेमाल एपस्टीन लोगों पर नियंत्रण रखने के लिए करते हुए दिखते हैं.
जुलाई 2010 के ईमेल में कुछ व्यावसायिक सौदों की बात होती लगती है. एपस्टीन लिखते हैं, “उनके दोस्त बहुत पैसा लिए बैठे हैं और कुछ करना चाहते हैं- चलिए, काम शुरू करें.”
वह 20 अरब डॉलर वाले एक कॉन्ट्रैक्ट का ज़िक्र करता है. इसका एंड्रयू जवाब देते हैं कि वे “सरकार से तीन अरब पाउंड तक की ख़रीदारी” पर भी विचार कर रहे हैं.
ईमेल चीन, खाड़ी देशों, लीबिया में अवसरों की तरफ भी इशारा करते हैं. लेकिन पूरी तस्वीर साफ़ नहीं है.
मई 2010 में एंड्रयू लिखते हैं, “जब तक मैं निवेश की ज़िम्मेदारी किसी और को सौंप देता हूं, तब तक कोई समस्या नहीं होगी.”
एपस्टीन एंड्रयू को एक युवा महिला से भी मिलवाने की कोशिश भी कर रहे थे. जिसे उन्होंने, “26 साल की, रूसी, समझदार, खूबसूरत, भरोसेमंद” बताया.
पता चलता है कि एंड्रयू एपस्टीन से मिलने के दौरान पुलिस सुरक्षा अधिकारी भी साथ रखते थे और उनकी रहने की व्यवस्था पर भी चर्चा होती है. इससे सवाल उठता है कि उन्हें क्या-क्या देखने या सुनने को मिला होगा?
ईमेल्स से एंड्रयू और वर्जीनिया जुफ्रे की मशहूर तस्वीर को लेकर बढ़ती चिंताओं का पता चलता है.
एंड्रयू की पूर्व निजी सचिव अमांडा थिर्स्क ने एक बयान का मसौदा तैयार किया था, जिसे गिस्लीन मैक्सवेल इस्तेमाल कर सकती थीं ताकि जुफ्रे के आरोपों को झूठा साबित किया जा सके.
इस मसौदे में स्वीकार किया गया था कि एंड्रयू और जुफ्रे लंदन और न्यूयॉर्क दोनों जगह मिले थे. लेकिन किसी यौन संबंध से साफ़ इनकार किया गया था.
एंड्रयू ने यह बयान एपस्टीन को भी भेजा था. एपस्टीन ने जवाब में कहा कि इसे ‘झूठ करार’ दिया जाए और ‘मुझे इससे जितना हो सके दूर रखो.’
एपस्टीन को बताया भाई
इमेज स्रोत, EPA
सारा फ़र्ग्यूसन (पूर्व डचेस ऑफ़ यॉर्क) के लिए भी ये ईमेल शर्मिंदगी बढ़ाने वाले हो सकते हैं.
2009 में उन्होंने एपस्टीन को “वह भाई बताया जिसकी उन्हें हमेशा से चाहत थी.”
उन्होंने एपस्टीन को अपने नए बिज़नेस आइडियाज़ की डिटेल्स दीं.
वह हल्के-फुल्के ढंग से यात्रा नहीं करती थीं. जब वह उनसे मिलने जाती थीं, तो उनकी तरफ से चार अपार्टमेंट की रिक्वेस्ट की जाती थी.
उसी साल बाद में एक बिज़नेस वेंचर के फेल होने के बाद उन्होंने एपस्टीन को लिखा, “मुझे आज किराए के लिए तुरंत 20 हज़ार पाउंड चाहिए. अगर मैंने पैसे नहीं दिए तो मकान मालिक ने अखबारों में जाने की धमकी दी है. कोई आइडिया है?”
उनके लेनदारों का कर्ज़ चुकाने के लिए डील के बारे में वकीलों के ख़त हैं. एपस्टीन का एक ईमेल है जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने 15 सालों तक उसकी आर्थिक मदद की है.
पूर्व डचेस ऑफ़ यॉर्क से कमेंट के लिए संपर्क किया गया है.
उनकी पीठ पीछे एपस्टीन उनके बारे में अच्छी बातें नहीं कर रहे थे. उन्होंने एक दूसरे कॉन्टैक्ट को फर्ग्यूसन के बारे में एक अखबार के आर्टिकल का लिंक भेजा. साथ में कमेंट किया: “शुक्रवार की एफ़ की तस्वीर बहुत अच्छी नहीं लग रही.”
इस नई जानकारी में से कुछ भी अच्छा नहीं कहा जा सकता. यह देखना बाकी है कि जनता और अधिकारी यह महसूस करते हैं कि उन्होंने काफी कुछ देख लिया है, या यॉर्क के परेशान पूर्व ड्यूक को अभी और सवालों के जवाब देने हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.