• Wed. Jan 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जेफ़ बेज़ोस स्पेस होड़ में क्या एलन मस्क का मुकाबला कर पाएंगे?

Byadmin

Jan 15, 2025


जेफ़ बेज़ोस  और एलन मस्क

इमेज स्रोत, Blue Origin via EPA / Getty Images

इमेज कैप्शन, जेफ़ बेज़ोस की ब्लू ओरिजिन एलन मस्क के स्पेसएक्स से पिछड़ गई है.

जेफ़ बेज़ोस की ब्लू ओरिजिन स्पेस कंपनी अपने न्यू ग्लेन रॉकेट को फ़्लोरिडा के केप कैनावरल स्पेस फ़ोर्स स्टेशन से अंतरिक्ष में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

सोमवार को तकनीकी समस्याओं के कारण इस लॉन्च को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन उम्मीद है कि अमेजॉन संस्थापक की कंपनी आने वाले दिनों में इसे फिर से लॉन्च करेगी.

यह ऐसे समय में हो रहा है जब एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी ने एक के बाद एक कई सफलताएं अर्जित की हैं, जिसमें पिछले साल वह रॉकेट लॉन्च भी शामिल है जिसमें स्टारशिप रॉकेट को दोबारा लॉन्च पैड में सुरक्षित उतारकर कंपनी ने इतिहास रच दिया था.

स्पेसएक्स ऐसा करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई.

By admin