• Wed. Nov 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जेम्स बॉन्ड का चरित्र इस जासूस की असली ज़िंदगी पर गढ़ा गया

Byadmin

Nov 19, 2025


सिडनी राइली

इमेज स्रोत, Hulton Archive/Getty Images

इमेज कैप्शन, सिडनी राइली की कामयाबियों को ब्रिटिश ख़ुफ़िया इतिहास के सबसे बड़े कारनामों में गिना जाता है

पाँच नवंबर, 1925 की शाम मॉस्को की कुख्यात लुब्यंका जेल से क़ैदी नंबर 73 को उसकी कोठरी से निकालकर पास के सोकोल्निकी जंगलों में ले जाया गया.

उसके साथ कार में सोवियत सैनिक ख़ुफ़िया संगठन ओजीपीयू के तीन लोग बैठे हुए थे. कार बगारोस्क रोड के साथ लगे एक तालाब के आगे रुकी. कार में सवार कैदी को कार से उतारकर जंगल में टहलने के लिए कहा गया.

इसमें कुछ भी असामान्य नहीं था क्योंकि इससे पहले भी उस कैदी को कुछ दिनों के अंतराल पर इसी तरह की वॉक पर ले जाया जाता रहा था.

विंस हॉकिंस ने वॉरफ़ेयर हिस्ट्री नेटवर्क के अगस्त, 2004 के अंक में ‘द मिस्टीरियस सिडनी राइली’ शीर्षक से छपे अपने लेख में लिखा, “क़ैदी ने कार से उतरकर 30 से 40 क़दम ही बढ़ाए होंगे कि ओजीपीयू के जासूस एब्राहम अबीसालोव ने अपनी पिस्टल निकाली और क़ैदी की पीठ में गोली मार दी. क़ैदी को इस तरह मारे जाने का कोई अंदेशा नहीं था. अगर होता भी तो उसके बचने की संभावना नहीं थी क्योंकि उसको मारने का आदेश खुद स्टालिन ने दिया था. नतीजा ये हुआ कि सिडनी राइली का जिसे ब्रिटिश ख़ुफ़िया हलकों में सबसे बड़ा जासूस माना जाता था, जीवन वहीं समाप्त हो गया.”

By admin