• Wed. Dec 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जेम्स वेब टेलीस्कोप के सहारे भारतीय शोधकर्ताओं ने खोजी एक नई आकाशगंगा, अलकनंदा रखा नाम

Byadmin

Dec 3, 2025


नई खोजी गई सर्पिल आकाशगंगा अलकनंदा (इनसेट में) जेम्स वेब टेलिस्कोप के ऐसी दिखती है. इसके पड़ोस में कई चमकीली आकाशगंगाएँ भी दिखाई दे रही हैं.

इमेज स्रोत, NASA/ESA/CSA, I. Labbe/R. Bezanson/Alyssa Pagan (STScI), Rashi Jain/Yogesh Wadadekar (NCRA-TIFR)

इमेज कैप्शन, नई खोजी गई सर्पिल आकाशगंगा अलकनंदा (इनसेट में) जेम्स वेब टेलीस्कोप से ऐसी दिखती है. इसके पड़ोस में कई चमकीली आकाशगंगाएँ भी दिखाई दे रही हैं

भारतीय खगोलविदों ने आकाशगंगा जैसी ही एक ‘सर्पिल’ आकाशगंगा की खोज की है, जो ब्रह्मांड के शुरुआती काल से अस्तित्व में रही है. इस नई खोज ने आकाशगंगाओं के विकसित होने के बारे में मौजूदा समझ को बदल दिया है.

यह शोध नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का उपयोग करके किया गया था और इसका नेतृत्व पीएचडी छात्रा राशि जैन ने किया था.

इस शोध का मार्गदर्शन पुणे स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ंडामेंटल रिसर्च के राष्ट्रीय रेडियो खगोल भौतिकी केंद्र के प्रो. योगेश वाडदेकर ने किया था. यह शोध प्रमुख यूरोपीय खगोल विज्ञान पत्रिका एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स में छपा है.

आकाशगंगाएँ तारों, ग्रहों, गैस और धूल से बनी विशाल प्रणालियाँ हैं जो गुरुत्वाकर्षण से एक साथ जुड़ी रहती हैं. इनकी संख्या कुछ हज़ार तारों से लेकर खरबों तक होती है, और ये सर्पिल, अण्डाकार या अनियमित आकार में पाई जाती हैं.

शोधकर्ताओं ने इस आकाशगंगा के लिए हिमालयी नदी अलकनंदा का नाम चुना जो गंगा की दो मुख्य धाराओं में से एक है.

By admin