• Mon. Aug 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जेल में नमाज सीखेंगे मुस्लिम कैदी, हिंदू बंदियों को हनुमान चालीसा रटने का आदेश; जानिए वजह

Byadmin

Aug 11, 2025


जेएनएन, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर उपजेल का निरीक्षण करने पहुंचे जेल उप महानिरीक्षक मनसा राम पटेल ने कैदियों को स्वच्छता अपनाने और धार्मिक ज्ञान से जुड़ने की हिदायत दी। उन्होंने मुस्लिम कैदियों से नमाज पढ़ने के बारे में पूछा।

जब कुछ ने बताया कि उन्हें नमाज पढ़ना नहीं आता तो उन्होंने मौलवी को बुलाकर पांच वक्त की नमाज सिखाने, वजू करने के तरीके बताने के निर्देश दिए।

इसी तरह हिंदू कैदियों को हनुमान चालीसा पढ़ने और उसे रटाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अगली बार आने पर वे कैदियों से हनुमान चालीसा सुनेंगे। उन्होंने कहा कि मानव का दिमाग खाली नहीं रहना चाहिए। धर्म से जुड़कर ही जीवन में सुधार की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकते हैं।

By admin