• Sun. May 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जैश-ए-मोहम्मद की कैसे हुई स्थापना और क्यों बार-बार नाम बदलता रहा – विवेचना

Byadmin

May 18, 2025


मसूद अज़हर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मसूद अज़हर ने जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की थी

14 फ़रवरी, 2019 को पूरी दुनिया ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पुलवामा में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीएफ़) के क़ाफ़िले पर एक ज़बरदस्त आत्मघाती हमले की ख़बर सुनी जिसमें 40 भारतीय सुरक्षाकर्मी मारे गए.

इस हमले के लिए चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को ज़िम्मेदार ठहराया गया जिसके बारे में भारत का मानना है कि उसका मुख्यालय पाकिस्तान में है. लेकिन पाकिस्तान इससे हमेशा इंकार करता रहा है.

इस हमले की जाँच के लिए भेजे गए 12 सदस्यीय एनआईए के दल ने पुष्टि की कि इस हमले में 300 किलो विस्फोटक इस्तेमाल हुआ जिसमें 80 किलो हाई क्लास आरडीएक्स शामिल था.

इस हमले के 12 दिन बाद भारत ने बालाकोट में हवाई हमला किया जिसे इसका जवाब बताया गया, भारत का कहना था कि उसने जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया.

By admin