• Wed. May 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जॉन सीना फैंस को WWE देगा बड़ा तोहफा, Money In The Bank के बाद इस दिन रिंग में करेंगे फाइट – john cena to appear on wwe raw after money in the bank on june 9th

Byadmin

May 14, 2025


नई दिल्ली: WWE के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है! जॉन सीना, जिन्होंने बैकलैश में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना WWE चैंपियनशिप का खिताब सफलतापूर्वक बचाया। अब अपने रिटायरमेंट टूर पर एक और बड़े शो में दिखने वाले हैं। वह 9 जून को फीनिक्स, एरिजोना में होने वाले WWE RAW के एपिसोड में दिखाई देंगे। यह एपिसोड मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद होगा। इस शो में गुंथर भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। इसके अलावा, जॉन सीना सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट और मनी इन द बैंक में भी दिखेंगे।

जॉन सीना का WWE शेड्यूल बहुत व्यस्त है। वह लगातार बड़े इवेंट्स में भाग ले रहे हैं। 9 जून को WWE रॉ में उनका दिखना एक बड़ी बात है। यह शो फीनिक्स के PHX एरिना में होगा। WWE ने इस शो के लिए कुछ बड़े नामों की घोषणा की है। जॉन सीना के साथ गुंथर, लिव मॉर्गन, रिया रिप्ले, जे उसो और कोफी किंग्स्टन भी दिखाई देंगे। 9 जून का रॉ एपिसोड मनी इन द बैंक के बाद होगा। मनी इन द बैंक 7 जून को लॉस एंजिल्स के इंटुइट डोम में होगा। इस बड़े इवेंट के बाद रॉ में जॉन सीना का दिखना दर्शकों के लिए एक खास तोहफा होगा।

गुंथर भी आएंगे नजर
WWE ने 12 मई को रॉ के एपिसोड में घोषणा की थी कि 9 जून के शो में गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। अभी यह तय नहीं है कि गुंथर का मुकाबला किससे होगा। उम्मीद है कि चैंपियन जे उसो या लोगान पॉल में से कोई एक होगा। जे उसो 24 मई को सैटरडे नाइट मेन इवेंट स्पेशल में लोगान पॉल के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे।

अभी तय ने कौन होगा सीना का विरोधीजॉन सीना इस सैटरडे नाइट मेन इवेंट में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा, वह मनी इन द बैंक में भी दिखेंगे। उनके विरोधियों के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, अफवाह है कि उनका मुकाबला उनके एक पुराने दुश्मन से हो सकता है। जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है। ऐसे में उनका हर अपीयरेंस खास होता है। उनके फैंस उन्हें रिंग में देखने के लिए बेताब हैं। 9 जून को रॉ में उनका दिखना निश्चित रूप से एक यादगार पल होगा।

By admin