• Mon. Apr 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जोजरी का ज़हर: राजस्थान में एक नदी का बहता कचरा अब गांवों की पीढ़ियों पर बन गया है ख़तरा – ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Apr 7, 2025


जोजरी नदी

इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

इमेज कैप्शन, जोजरी नदी के इस काले पानी की दुर्गंध तेज़ाब जैसी है, इसके पास जाने पर कुछ ही देर में सिर दर्द करने लगता है.

राजस्थान के जोधपुर और बालोतरा ज़िले के कई गांव जोजरी नदी में छोड़े जा रहे औद्योगिक कचरे से जल प्रदूषण की चपेट में हैं. इन गांवों के लोगों का कहना है कि खेत सूख रहे हैं, मवेशी मर रहे हैं और ज़िंदगी जीना मुश्किल होता जा रहा है.

सरकार और प्रशासन का दावा है कि ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जा रहे हैं और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है.

लेकिन, ज़मीनी स्थिति और आधिकारिक रिपोर्टों से कुछ और ही तस्वीर उभरती है.

बीबीसी से बातचीत में राजस्थान के मंत्री, प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने माना कि स्थिति गंभीर है.

By admin