• Fri. Oct 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

जोधपुरः भारत का लुप्त होता “नीला” शहर

Byadmin

Oct 18, 2024


जोधपुर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ब्रह्मपुरी के नीले मकान अब जोधपुर की पहचान के ख़ास प्रतीक बन चुके हैं

ब्लू सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान का जोधपुर शहर दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी तरफ़ खींचता रहा है.

लेखिका अर्शिया का कहना है कि अब शहर में नीले रंग की इमारतें अपनी रौनक और रंग खोती जा रही हैं.

जोधपुर में ब्रह्मपुरी का ये इलाक़ा एक प्रसिद्ध मेहरानगढ़ किले के साए में बसा हुआ है. 1459 में राजपूत राजा राव जोधा ने मेहरानगढ़ नाम के एक बड़े क़िले के पास एक मज़बूत चारदीवारी वाला शहर बनवाया.

राजा के नाम पर इस शहर को जोधपुर कहा गया और बाद में नीले रंग के घरों वाले इस इलाक़े को जोधपुर के पुराने या मूल शहर के रूप में मान्यता दी गई.

By admin