• Wed. Oct 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘जो ग़लतफ़हमी हुई मुझे उसका अफ़सोस है’, मानहानि केस में पेश हुईं कंगना ने और क्या कहा

Byadmin

Oct 29, 2025


कंगना रनौत और बीबी महिंदर कौर

इमेज स्रोत, Rajesh goldy/BBC

इमेज कैप्शन, कंगना रनौत ने बठिंडा की अदालत में पेश होकर अपनी बात रखी.

“मैंने माता जी (महिंदर कौर) के पति को भी संदेश भेजा है कि मैं इतनी बड़ी बात कहने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकती. हर मां, चाहे वो हिमाचल की हो या पंजाब की, मेरे लिए पूजनीय है.”

ये शब्द बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत के हैं जो उन्होंने बठिंडा कोर्ट में पेश होने के बाद कहे.

कंगना रनौत ने साल 2021 में किसान आंदोलन के दौरान धरने पर बैठीं किसान बीबी महिंदर कौर को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी. उसके बाद उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था.

इसी सिलसिले में कंगना सोमवार को बठिंडा की अदालत में पेश होने पहुंची.



By admin