• Thu. May 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ज्‍योति मल्‍होत्रा A To Z: सस्‍ती ज्‍वेलरी के टिप्‍स देने वाली कैसे बनी पाकिस्‍तान की चहेती; ISI यूट्यूबर से क्‍या चाहती थी?

Byadmin

May 22, 2025


 डिजिटल डेस्‍क, हिसार/नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार हुए आज यानी गुरुवार को आठवां दिन है। जांच एजेंसियों को ज्योति के पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी देने के सुराग मिले हैं। ISI ज्‍योति के जरिए भारत के रॉ एजेंट्स की मौजूदगी पता करना चाहती थी।

जांच एजेंसियां पहलगाम आतंकी हमले में ज्योति की भूमिका की जांच कर रही हैं। पहलगाम अटैक से पहले और उसके बाद ज्योति किन-किन लोगों के संपर्क में थी और किस-किस से बातचीत की, इन सवालों को जवाब ढूंढे जा रहे हैं। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी के जाल में कैसे फंसी, कैसे भारतीय जांच एजेंसियों की रडार पर आईं और गिरफ्तारी से लेकर अब तक क्‍या-क्‍या हुआ? आइए हम बताते हैं आपको…
पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई यूट्यूब ज्योति मल्होत्रा की आज कोर्ट में पेशी हुई। यहां हिसार पुलिस को उसकी चार दिन की रिमांड फिर से मिल गई है। इस दौरान न किसी अधिकारी ने मीडिया से बात की और न कोर्ट में ज्योति को उसके पिता से मिलने दिया।

ज्‍योति की गिरफ्तारी के बाद पांच दिन पुलिस रिमांड में रहने के दौरान हिसार पुलिस टीम के अलावा एनआईए, मिलिट्री इंटेलिजेंस, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियों ने भी आरोपी से पूछताछ की।

‘मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो’

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति और पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी के बीच बातचीत के कुछ कथित ऑडियो और चैट सामने आई है। यह ऑडिया/चैट ज्योति और पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़े एक शख्स अली हसन की बातचीत के हैं।

चैट में ज्योति ने हसन को लिखा- ‘मेरी शादी पाकिस्‍तान में ही करवा दो।’ इस मैसेज में उसका पाकिस्तान से जुड़ाव साफ नजर आता है। हालांकि, हिसार पुलिस का कहना है कि उसके पास अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

ज्‍योति के अकाउंट में कहां से आता था पैसा?

ज्योति मल्होत्रा मामले में जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उसके चार बैंक अकाउंट हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ज्योति के एक बैंक खाते में दुबई से लेन-देने के सबूत मिले हैं।जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं कि आरोपी को पैसे कहां और किस-किस सोर्स से मिल रहे थे। हिसार पुलिस ने ज्‍योति की तीन मोबाइल और एक लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

कौन है ज्‍योति मल्‍होत्रा?

ज्‍योति मल्‍होत्रा हरियाणा के हिसार की न्‍यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली आम लड़की है, जो लग्‍जरी लाइफ की शौकीन है। 55 गज का मकान, जिसमें तीन छोटे कमरे हैं।पिता कारपेंटर हैं, लेकिन कमाई कुछ खास नहीं होती है। ज्‍योति के चाचा की पेंशन से घर खर्च चलता। माता-पिता की अकेली औलाद है। 20 साल पहले ही माता-पिता का डिवोर्स हो चुका है।ज्‍योति की पढ़ाई लिखाई हिसार में ही हुई। एफसीजे कॉलेज हिसार से ग्रेजुएशन करने के बाद वह दिल्‍ली आ गई। यहां पीजी में रहती। 20 हजार रुपये सैलरी पर एक नौकरी करने लगी।
कोविड के दौरान कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया तो हिसार लौट गई। लंबे समय तक बेरोजगार होने के बाद उसका ध्‍यान सोशल मीडिया पर गया। उसने भी फेसबुक, इंस्‍टाग्राम और यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने शुरू कर दिए। धीरे-धीरे उसको सोशल मीडिया से कमाई होने लगी।

ज्‍योति मल्होत्रा की कहानी कहां से शुरू हुई?

हाय फ्रेंड्स, ”सत श्री अकाल। मैं यूट्यूब पर नई हूं। मुझे आपका प्यार और समर्थन की जरूरत है। अब आपको वीडियो के बारे में बताती हूं, इसे मैंने मनाली में क्लिक कराए अपने फोटो के साथ एडिट किया है। उम्मीद करती हूं कि आपको यह जरूर पंसद आए।”
हरियाणा के हिसार से आने वाली और दिल्‍ली में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो के विवरण में यह लिखा था। ज्योति ने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो अगस्‍त 2019 को पोस्ट किया था। उसके बाद 2021 तक उसने उत्‍तर भारतीय स्‍टेट में कई वीडियो बनाए और यूट्यूब पर अपलोड किए।

विदेशी यात्राएं के बाद वायरल होने लगे वीडियो

ज्योति के शुरुआती वीडियो में दिल्‍ली में मिलने वाले सस्ते कपड़े, ज्वेलरी, स्लीपर खरीदने और खाने-पीने पर आधारित हुआ करती थीं। 2021 तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो दिल्‍ली में सस्ती ज्वेलरी खरीदने के तरीके पर था। फिर 2024 में ढाका और नेपाल की यात्रा की।
इससे उसके फॉलोवर्स बढ़े, लेकिन पाकिस्तान स्थित करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा और पाकिस्तान के बारे में अपने विचारों पर बनाए वीडियो वायरल होने लगे। इसके बाद उसने चीन, इंडोनेशिया और थाईलैंड की यात्राएं कीं। मार्च 2025 में उसने पाकिस्तान पर वीडियो की एक सीरीज चलाई, जिसमें हर वीडियो पर लाखों में व्यूज आए।

पाकिस्तानी दूतावास में पार्टियों में होती थी शरीक

जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर दानिश से करीबी संबंध थे। उसके यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो से पता चला कि वह नई दिल्‍ली में पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान नेशनल डे की पार्टी में शामिल हुई थी।
वीडियो में वह स्‍पेशल इनविटेशन होने की बात कहती है। इसी वीडियो में वह पाकिस्तान की यात्रा और वहां फिर से जाने की इच्छा जताती है। एक पाकिस्‍तानी अफसर से बात करती है, जिसे दानिश जी कहकर संबोधित करती है।हरियाणा पुलिस के आतंकवाद निरोधी विंग का कहना है कि पाकिस्तानी दूतावास के अफसर दानिश (असली नाम- एहसान-उर-रहीम) से ज्योति की मुलाकात 2023 में हुई, जब उसने पाकिस्तानी वीजा के लिए आवेदन किया था। उसके बाद से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे।
बता दें कि भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को जासूसी के आरोप में 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया था।

किसने की ज्योति के विदेशी टूर की व्यवस्था?

जांच में पता चला कि पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी के अफसर अली हसन ने आरोपी ज्योति के पाकिस्तान जाने पर उसके बेरोक-टोक घूमने और फाइव स्‍टार होटल में ठहरने की व्यवस्था की थी।

जासूस ज्योति हसन अली से कैसे मिली?

जांच एजेंसियों की जांच में पता चला कि जब वह वीजा के लिए पाकिस्तानी दूतावास गई, तभी दानिश संग एक-दूसरे का नंबर भी शेयर कर लिया। इसके बाद से दोनों में बातचीत होने लगी। साल 2023 में जब ज्योति पहली बार पाकिस्तान गई थी, तब दानिश ने उसे अली हसन से मिलने को कहा था।बाद में पाकिस्तान में ज्योति को पुलिस सिक्‍योरिटी दी गई। ज्‍योति पाकिस्तान में जिस फाइव स्‍टार होटल में ठहरी थी, उसका वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था।पाकिस्तान में अली हसन ने ज्योति को पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी के अन्य अधिकारियों से मिलवाया। यहां उसकी मुलाकात शाकिर और राणा शहबाज से हुई। ज्योति ने शाकिर का मोबाइल नंबर ले लिया और किसी का संदेह न हो, इसलिए नंबर को रट रंधावा के नाम से सेव कर लिया।पाकिस्तान से लौटने के बाद वह आईएसआई के लिए काम करने लगी। वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट व अन्य सोशल मीडिया के जरिए संवेदनशील जानकारियां साझा करने लगी।

जांच एजेंसियों की रडार पर कैसे आई ज्‍योति मल्‍होत्रा?

सुराग नंबर-1: पाकिस्तान से जुड़े तार

पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के तार पंजाब से जुड़े। दरअसल, 6-7 मई की रात भारत की पाकिस्तान के आतंकवादियों पर की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जांच एजेंसियां पूरे देश में एक्टिव थीं। 8 मई को संदिग्ध गतिविधियों पर पंजाब के मलेरकोटला को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गजाला खातून को गिरफ्तार किया था।

सुराग नंबर-2: गजाला को भेजे जा रहे थे पैसे

जांच एजेंसियों को पूछताछ में पता चला कि एक विधवा महिला गजाला 27 फरवरी को पाकिस्तानी वीजा के लिए नई दिल्‍ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास गई थी। गजाला की दानिश से मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे का फोन नंबर ले लिया। फिर फोन पर बातें होने लगी।दानिश ने कथित तौर पर शादी का वादा कर उसका भरोसा जीता। फिर उसे व्‍हाट्सएप से टेलीग्राम पर बात करने के लिए मनाया। चैट और वीडियो पर रोमांटिक बातें करने लगा।दानिश गजाला को रुपये भी भेजने लगा। बदले में गजाला को उसको संवेदनशील सूचनाएं भेजने लगी। गजाला ने य भी बताया- मलेरकोटला में दानिश का एक और सोर्स है, वह भी दानिश को गोपनीय सूचनाएं भेजता है।

सुराग नंबर-3: दानिश पर रखी नजर

पुलिस ने 9 मई को गजाला के साथी यामीन मोहम्मद को भी धर लिया। दानिश के दूसरे राज्‍यों में सोर्स के बारे में भी पूछताछ की। उधर, केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तानी दूतावास के अफसर दानिश के बारे में जानकारी जुटाई।देश भर में फैले उसके सोर्स ढूढ़ने शुरू किए। तब पता चला कि ज्‍योति मल्होत्रा से भी दानिश की बात होती है। इस तरह ज्योति एजेंसी की रडार पर आई।

सुराग नंबर-4:  पाकिस्‍तान के पक्ष में नैरिटिव बनाना

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ज्‍योति ने जहां सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाए तो वहीं भारत-पाकिस्‍तान तनाव के दौरान वह पाकिस्‍तान के पक्ष में माहौल बनाती नजर आई। भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर होने के बाद भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा।15 मई को पुलिस ज्योति के हिसार वाले घर पहुंची। ज्योति को अपने साथ लेकर गई। पुलिस ने मोबाइल-लैपटॉप खंगाला, तब पता चला कि ज्‍योति भारत से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान पहुंचा रही है। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।हरियाणा पुलिस ने बताया कि ज्योति को पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के सबूत मिलने के बाद हिरासत मे लिया गया था।इतना ही नहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे माहौल में ज्योति ने दुश्मन के पक्ष में सकारात्मक नैरेटिव सेट करने की भी कोशिश भी की। उसने कई और अन्य इंफ्लूएंसर को भी इस नैरेटिव में शामिल किया। 

क्‍या बोली हिसार पुलिस?

हिसार पुलिस ने 21 मई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा…

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और लैपटॉप जब्‍त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। आरोपी की वॉट्सएप चैट के बारे में कोई टिप्‍पणी नहीं की जा सकती। ज्‍योति की डायरी के जो पन्‍ने सार्वजनिक हैं, वह डायरी पुलिस के पास नहीं है। आरोपी के बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं, लेकिन लेन-देन के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। आरोपी PIOS के संपर्क में थी, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि वह आतंकी संगठन से भी बातचीत कर रही थी। न ही उसके सैन्‍य, रक्षा या राजनीतिक जानकारी तक पहुंच के साक्ष्‍य मिले हैं। आरोपी की शादी और धर्म परिवर्तन करने का कोई तथ्‍य अभी सामने नहीं आया है।

इससे पहले, 18 मई को हरियाणा पुलिस के एसपी ने कहा…

ज्योति मल्होत्रा को केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थी। आईएसआई ज्‍योति को एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। उसके भारत से निकाले गए पाकिस्तानी अफसर दानिश से नजदीकी थी। उसके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो से ही इसकी जानकारी मिली। इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने यह बात कबूली है। पुलिस ज्‍योति के बैंक खाते, मोबाइल और लैपटॉप खंगाल रही है। उसका खर्च कमाई से बहुत अधिक था। इस मामले में सोशल मीडिया पर एक्टिव कुछ और लोगों की भी जांच हो रही है। – शशांक कुमार, एसपी, हिसार हरियाणा

ज्योति मल्होत्रा केस में कब क्‍या हुआ?

  • 15 मई 2025: हिसार पुलिस ने ज्योति को उसके घर से गिरफ्तार किया।
  • 17 मई 2025: गिरफ्तारी की जानकारी मिली। पुलिस ने 5 दिन के रिमांड पर ली।
  • 18 मई 2025: हिसार पुलिस ने बताया- ज्‍योति ISI के संपर्क में भी। जांच एजेंसियों ने पूछताछ की।
  • 19 मई 2025: सोमवार को एनआईए पूछताछ के लिए ज्योति मल्होत्रा को चंडीगढ़ ले गई।
  • 20 मई 2025: एनआईए पठानकोट ले गई, जहां-जहां उसने फोटो खींचे उनकी पड़ताल की गई।
  • 21 मई 2025: पुलिस ने पूछताछ की।
  • 22 मई 2025: ज्‍योति मल्‍होत्रा की कोर्ट में पेशी। पुलिस रिमांड चार दिन बढ़ी।

पिता बोले- पुलिस आई और ज्योति को लेकर चल गई

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि 18 मई की रात करीब 1:45 बजे पुलिस की एक टीम घर आई। टीम के साथ दो महिला पुलिसकर्मी और ज्योति भी थी। सब अंदर आए। पुलिस ने ज्‍योति से कहा कि तीन-चार जोड़ी कपड़े अपने साथ ले लो। फिर सब चले गए।ज्योति से बात नहीं हो सकी, उसने दूर से ही हाल हिलाकर इशारा किया कि वह ठीक है। उसे कहां ले गए हैं, इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता। बता दें कि इसके बाद एनआईए की टीम पूछताछ के लिए ज्योति को लेकर चंडीगढ़ ले गई। हालांकि, स्थानीय पुलिस इस बारे में कुछ भी जानकारी देने से बचती नजर आ रही है।

डेढ़ साल की उम्र मे छोड़ गई मां, पिता और दादी ने पाला

ज्योति के पिता ने बताया,

”डेढ़ साल की उम्र में मेरी पत्नी ज्योति को एक शिशुगृह में छोड़कर चली गई थी। फिर मैंने और मेरे माता-पिता ने मिलकर उसे पाला। मैं सिंपल से मोबाइल था, जिसे भी पुलिस ले गई। मैंने कभी उसके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे। ज्‍योति जब भी बाहर जाती थी तो हमको ज्यादा कुछ बताती नहीं थी। सिर्फ बताती थी कि कितने दिन के लिए जा रही है और कब लौट आएगी।”

पहलगाम अटैक कनेक्शन भी मिल रहा

ज्योति की जासूसी का कनेक्‍शन पहलगाम आतंकी हमले से भी जुड़ रहा है। एनआईए पहलगाम आतंकी हमले की पहले से ही जांच कर रही है। ज्योति हमले से पहले जनवरी में कश्‍मीर गई थी। वहां उसने आतंकियों के निशाने पर रहने वाली जगहों पर जाकर वीडियो शूट किए थे, जिनमें पहलगाम भी शामिल था। फिर वह राजस्थान बॉर्डर गई। वहां रात में रुक कर फेसिंग तक वीडियो बनाए।जांच एजेंसियों को संदेह है कि ज्योति के जरिए आईएआई ने कश्‍मीर और पहलगाम में रेकी तो नहीं कराई। ज्योति के जरिये पता चला हो कि बाकी जगहों पर सुरक्षाकर्मी रहते हैं, लेकिन पहलगाम ऐसी जगह है, जहां टूरिस्‍ट प्‍लेस होने की वजह से सेना और पुलिस की तैनाती नहीं है। इसके बाद आतंकी हमले को अंजाम दिया गया हो।यह भी पढ़ें- इनकम से अधिक ज्योति मल्होत्रा का खर्चा; 5 स्टार होटलों में करती थी स्टे; तीनों बैंक खातों की हो रही जांच

किन एंगल पर हो रही जांच?

जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि पाकिस्‍तानी खुफिया अधिकारियों के अलावा कहीं ज्योति सीधे आतंकियों संवेदनशील जानकारी साझा नहीं कर रही थी। इसके लिए उसके मोबाइल और लैपटॉप को जांच लिए और डिलीट डेटा को रिकवरी के लिए भेजा गया है।यह भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा मामले में नया मोड़, YouTuber को पहलगाम ले जा सकती है NIA; आतंकी हमले से पहले दानिश से की थी मुलाकात

पाकिस्‍तानी जासूसी गैंग में कौन-कौन गिरफ्तार?

  • ज्‍योति मेल्‍होत्रा – हिसार, हरियाणा
  • गुजाला – मलेरकोटला, पंजाब
  • यामीन मोहम्मद – मलेरकोटला, पंजाब
  • देवेंद्र सिंह ढिल्लों – कैथल, हरियाणा
  • नोमान इलाही – यूपी निवासी, पानीपत में गार्ड की नौकरी
  • अरमान – राजा का गांव, नूंह, हरियाणा
  • सुखप्रीत सिंह – गुरदासपुर, पंजाब
  • करणबीर सिंह – गुरदासपुर, पंजाब
  • मोहम्मद तारिफ – कंगारका गांव, मेवात, हरियाणा

यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में पुलिस को मिले अहम सुराग, यूट्यूबर के पिता ने अब क्या बोला?Source:

  • जागरण नेटवर्क
  • हिसार पुलिस के बयान और प्रेस विज्ञप्ति
  • ज्‍योति मल्‍होत्रा के सोशल मीडिया अकांउट

By admin