झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल
कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात की मौत की घटना के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री
ब्रजेश पाठक झांसी पहुंचे हैं.
उन्होंने सरकारी सहायता, आगे की कार्रवाई और घटना के
कारणों पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया.
ब्रजेश पाठक ने कहा, “हम परिजनों के साथ मिलकर बच्चों
की पहचान कर रहे हैं. घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पहली जांच शासन स्तर पर होगी, जो कि स्वास्थ्य विभाग
करेगा. दूसरी जांच पुलिस प्रशासन की तरफ से की जाएगी. जिसमें फायर विभाग की टीम भी
शामिल होगी. तीसरी जांच मजिस्ट्रेट के स्तर पर होगी. हर हाल में घटना की जांच की
जाएगी. जो भी कारण होंगे वे प्रदेश की जनता के सामने रखे जाएंगे.”
आगे की सरकारी कार्रवाई पर उन्होंने कहा, “घटना कैसे हुई, किन कारणों से हुई, हम इस बात का पता लगाएंगे और अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो उसकी ज़िम्मेदारी तय करेंगे और सख़्त
कार्रवाई करेंगे. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.”
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हम यह ज़रूर तय करेंगे कि क्या
किसी लापरवाही से आग लगी है. अगर लापरवाही नहीं है, हादसा है तो उसकी भी जांच
रिपोर्ट सामने रखी जाएगी. हमने शुरुआती तौर पर, डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ़
से बात की है. सबने बहुत बहादुरी के साथ बच्चों को बचाया है. बड़ी संख्या में
बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. जो महिलाएं भर्ती थीं उनको भी रेस्क्यू किया गया
है.”
ब्रजेश पाठक ने अस्पताल के फ़ायर सेफ़्टी ऑडिट से
जुड़े सवाल पर कहा, “फ़रवरी में अस्पताल का फ़ायर सेफ़्टी ऑडिट हुआ था. जून में मॉक ड्रिल भी किया
गया था. लेकिन यह घटना क्यों और कैसे हुई, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.”