• Sat. Nov 16th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा: अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात की मौत, चश्मदीदों ने क्या देखा?

Byadmin

Nov 16, 2024


एक और चश्मदीद कृपाल सिंह राजपूत
इमेज कैप्शन, चश्मदीद कृपाल सिंह राजपूत का दावा है कि उन्होंने 20 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई.

ये आग अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में लगी. झांसी के ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार ने 10 नवजात की मौत की पुष्टि की है.

वहीं शनिवार की तड़के यूपी के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक घटनास्थल पर पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि मृत नवजात बच्चों के परिजनों को पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

वहीं यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निंदा की है.

By admin