• Sun. Jan 11th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

झारखंड में हाथी ने 9 दिन में 20 लोगों की जान ली: ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Jan 10, 2026


पुंडी टोपनो के सामने उनके पति, बेटे और बेटी को हाथी ने मार दिया

इमेज स्रोत, Mohammad Sartaj Alam/BBC

इमेज कैप्शन, पुंडी टोपनो के सामने उनके पति, बेटे और बेटी को हाथी ने मार दिया

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम ज़िले में चाईबासा व कोलहान वन प्रभाग क्षेत्र में बीते नौ दिन के दौरान एक हाथी ने 20 लोगों की जान ले ली है. इससे इलाके के लोगों में हाथी को लेकर डर है. समाचार लिखे जाने तक हाथी को पकड़ा नहीं जा सका था.

ज़िलाधिकारी चन्दन कुमार ने इन मौतों की पुष्टि की है. प्रभागीय वन अधिकारी कुलदीप मीणा ने कहा, “एक नर हाथी के कारण ऐसे हालात पहली बार बने हैं. इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि अब और जानमाल का कोई नुकसान न हो.”

उन्होंने कहा, “तत्काल हर मृतक परिवार को अंतिम संस्कार के लिए वन विभाग की तरफ से बीस हज़ार रुपये की सहायता दी गई है.”

अधिकारियों के अनुसार फ़िलहाल उनकी पहली प्राथमिकता हाथी को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में वापस भेजने की है. जिसके लिए बंगाल व ओडिशा की टीमों की सहायता से व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

By admin