• Sun. Nov 24th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

झारखंड विधानसभा चुनाव: बीजेपी की हार की ये रहीं वजहें

Byadmin

Nov 24, 2024


झारखंड में बीजेपी लगातार दो विधानसभा चुनाव (2019 और 2024) हार चुकी है

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, झारखंड में बीजेपी लगातार दो विधानसभा चुनाव (2019 और 2024) हार चुकी है

23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आए और दोनों ही राज्यों में सत्ताधारी गठबंधन की वापसी हुई है.

हालांकि महाराष्ट्र में पिछले पांच साल में दो अलग-अलग गठबंधनों की सरकार बनी थी जबकि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगभग (चंपई सोरेन के कार्यकाल को छोड़कर) पांच साल पूरे किए.

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने महाराष्ट्र में 2014 से लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है जबकि झारखंड में लगातार दूसरी बार बीजेपी सत्ता से दूर रह गई.

2014 में लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी इन दोनों राज्यों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन चुनाव दर चुनाव बीजेपी महाराष्ट्र में मज़बूत होती चली गई और झारखंड में कमजोर.



By admin