• Thu. Nov 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

झारखंड: संक्रमित ख़ून चढ़ने से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के एचआईवी पॉज़िटिव होने का क्या है मामला

Byadmin

Nov 6, 2025


पश्चिमी सिंहभूम

इमेज स्रोत, Yousuf Sarfaraz

इमेज कैप्शन, आरोपों के मुताबिक़ हॉस्पिटल की लापरवाही से पीड़ित बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के सरकारी सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने का मामला सामने आया है.

पश्चिमी सिंहभूम के ज़िलाधिकारी चंदन कुमार ने बीबीसी से बात करते हुए आठ साल से कम उम्र के थैलेसीमिया पीड़ित पांच बच्चों के एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि की है.

इस मामले में चाईबासा के सिविल सर्जन, एचआईवी यूनिट के प्रभारी चिकित्सक और संबंधित टेक्नीशियन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीड़ित बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

बीबीसी ने संक्रमित रक्त चढ़ने से एचआईवी से संक्रमित हुए तीन थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मौजूदा स्थिति जानने की कोशिश की.

By admin