इमेज स्रोत, ANI
होली के दिन झारखंड के गिरिडीह में
दो समुदायों के बीच झड़प हुई है. इस दौरान कुछ वाहनों में आग लगा दी गई.
यह घटना गिरिडीह के घोरथंबा इलाके की
है. ज़िला प्रशासन के मुताबिक़, अब स्थिति नियंत्रण में है.
गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल ने घटना के
बारे में बताया, “घोरथंबा क्षेत्र में दो
पक्षों का विवाद सामने आया है. होली खेलते वक्त ये बात सामने आई है.”
उन्होंने कहा, “हम लोग दोनों पक्षों को चिन्हित कर
रहे हैं. इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभी पूरी तरह से स्थिति नियंत्रण में
है. किसी को विशेष रूप से कोई चोट या ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. असामाजिक तत्व
या जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.”
घटना के दौरान आगजनी के सवाल पर
गिरिडीह एसपी ने कहा, “कुछ आगजनी हुई थी जिस पर पूरी तरह से
नियंत्रण पा लिया गया है.”
वहीं डिप्टी
डेवलपमेंट कमिश्नर (डीडीसी) स्मिता कुमारी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने
व्यवस्था ख़राब करने करने की कोशिश की थी, लेकिन अब सब कुछ सामान्य है.
आगजनी के
सवाल पर उन्होंने कहा, “कुछ दुकानों को जलाया
गया है. कुछ बाइक और वाहनों में भी आग लगाई गई है. इसके पीछे जो भी वजह है, उसकी
जांच की जा रही है.”
डीडीसी ने
कहा, “हर साल की तरह इस साल भी
यहां पर जुलूस निकाला गया था, उसी में कुछ अज्ञात लोगों ने जानबूझकर माहौल ख़राब
करने की कोशिश की.”