• Sat. Aug 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

टाइप‑5 डायबिटीज़ क्या है और इससे किनके प्रभावित होने का ख़तरा रहता है?

Byadmin

Aug 1, 2025


टाइप‑5 डायबिटीज़

इमेज स्रोत, Getty Images

बहुत से लोगों के मन में यह धारणा बनी हुई है कि डायबिटीज़ केवल उन लोगों को होती है जिनका वज़न ज़्यादा है.

कुछ महीने पहले बैंकॉक में आयोजित ‘ग्लोबल डायबिटीज़ सम्मेलन’ में हिस्सा लेने वाले चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना था कि कम बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) वाले लोग भी (यानी दुबले-पतले लोग) डायबिटीज़ से ग्रस्त हो सकते हैं.

ये न तो टाइप‑1 डायबिटीज़ है और न ही टाइप‑2, बल्कि यह एक नई श्रेणी है जिसे टाइप‑5 डायबिटीज़ कहा जा रहा है.

बीएमआई शरीर के वजन और लंबाई के अनुपात के माध्यम से निकाला जाता है. जिन लोगों का बीएमआई 25 या उससे अधिक होता है, वे अधिक वजन या मोटापे की श्रेणी में आते हैं.

By admin