• Sun. Oct 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

टिकट न मिलने से लेकर भीड़ तक, दिवाली के लिए घर जाने वालों की परेशानियां- ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Oct 19, 2025


वीडियो कैप्शन, टिकट ना मिलने से लेकर भीड़ तक, दिवाली के लिए घर जाने वाले लोगों की ये परेशानियां- ग्राउंड रिपोर्ट

टिकट न मिलने से लेकर भीड़ तक, दिवाली के लिए घर जाने वालों की परेशानियां- ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली में रहकर नौकरी कर रहे लोग दिवाली और छठ पूजा के मौके़ पर अपने घर जा रहे हैं.

लेकिन दिल्ली से घर तक का सफ़र हर किसी के लिए एक सा नहीं है.

कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें ट्रेन या बस की टिकट ही नहीं मिली.

इनका कहना है कि घंटों की यात्रा करने के लिए अब इन्हें खड़े होकर जाना पड़ेगा.

बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा ने ऐसे ही लोगों से बात कर उनकी परेशानी जाननी चाही.

देखिए दिल्ली से ये ग्राउंड रिपोर्ट.

शूट: देबलिन रॉय

एडिट: अदीब अनवर

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



By admin