• Tue. Dec 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

टीना डाबी को ‘रील स्टार’ कहने से जुड़ा विवाद क्या है, छात्र-छात्राओं ने क्या बताया?

Byadmin

Dec 23, 2025


प्रदर्शन करती छात्राएं

इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले की कलेक्टर टीना डाबी से जुड़ा एक विवाद इन दिनों सुर्ख़ियों में है. ज़िले के गर्ल्स पीजी कॉलेज में छात्र प्रदर्शन के दौरान टीना डाबी को रील स्टार कहे जाने का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल है.

इस मामले के बाद पुलिस कार्रवाई और कुछ छात्रों को हिरासत में लिए जाने से मामला और ज़्यादा संवेदनशील हो गया है.

छात्राओं के आरोपों पर बीबीसी हिन्दी ने ज़िला कलेक्टर टीना डाबी, एडीएम राजेंद्र सिंह और एसडीएम यशार्थ शेखर से कई बार फ़ोन पर संपर्क के ज़रिए उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन ख़बर लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका.

हालांकि टीना डाबी ने एक निजी चैनल को दिए लिखित बयान में कहा है कि ‘यह मुद्दा सिर्फ सोशल मीडिया पर ज़िंदा है. सोशल मीडिया पर जो चल रहा है, वह सिर्फ बदनाम करने और सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश है.’

By admin