• Mon. Dec 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

टीम इंडिया को मिल गया रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट, मुंबई के इस खिलाड़ी को रोहित ने बुलाया ऑस्ट्रेलिया! – tanush kotian likley to be add india squad ahead boxing day test melbourne ravichandran ashwin replacement

Byadmin

Dec 23, 2024


नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया में बदलाव की खबर है। स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की जगह मुंबई के धाकड़ स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर तनुश कोटियन को मेलबर्न में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। वह फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के साथ खेल रहे थे।

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट की मानें तो कोटियन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। कोटियन ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। अहमदाबाद में मुंबई विजय हजारे ट्रॉफी टीम के साथ थे। यहां बताना जरूरी है कि भारतीय खेमा अपने धाकड़ खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के अचानक रिटायरमेंट की वजह से टीम में बदलाव को मजबूर हुई है।

26 वर्षीय तनुश कोटियन पिछले हफ्ते गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद संन्यास लेने वाले आर अश्विन की जगह टीम में शामिल होंगे। कोटियन भारतीय घरेलू सर्किट में सर्वश्रेष्ठ ऑफ-स्पिनिंग ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं। वह पहले इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, जिसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।

By admin