इमेज स्रोत, NSW Police
कज़ाकस्तान के जोड़े पर ऑस्ट्रेलियाई कैसीनो में लगभग सात करोड़ 19 लाख रुपये जीतने के लिए स्पाईकैम और इयरपीस का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस का कहना है कि दंपती ने कैसीनो में धोखाधड़ी के लिए एक गुप्त कैमरे और इयरपीस का इस्तेमाल किया.
कैसिनो के स्टाफ़ ने 36 वर्षीय दिलनोज़ा इसराइलोव की टी-शर्ट में एक छिपा हुआ कैमरा देखा. इसके बाद उन्हें और उनके 44 वर्षीय पति अलीशेरीखोजा इसराइलोव को गिरफ़्तार कर लिया गया.
पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चुंबक और मिरर किया हुआ फ़ोन भी मिला. इसका इस्तेमाल कथित तौर पर हेराफेरी करने के लिए किया जाता था.