• Mon. Dec 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

टी-शर्ट में छिपे ख़ुफ़िया कैमरे के सहारे जुए में करोड़ों जीतने वाले जोड़े को कैसे पकड़ा गया?

Byadmin

Dec 1, 2025


दंपती पर आरोप है कि उन्होंने छिपे हुए कैमरे से कार्ड गेम्स में करोड़ों जीते

इमेज स्रोत, NSW Police

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का कहना है कि दंपती ने छिपे हुए कैमरे से कार्ड गेम्स में करोड़ों जीते

कज़ाकस्तान के जोड़े पर ऑस्ट्रेलियाई कैसीनो में लगभग सात करोड़ 19 लाख रुपये जीतने के लिए स्पाईकैम और इयरपीस का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस का कहना है कि दंपती ने कैसीनो में धोखाधड़ी के लिए एक गुप्त कैमरे और इयरपीस का इस्तेमाल किया.

कैसिनो के स्टाफ़ ने 36 वर्षीय दिलनोज़ा इसराइलोव की टी-शर्ट में एक छिपा हुआ कैमरा देखा. इसके बाद उन्हें और उनके 44 वर्षीय पति अलीशेरीखोजा इसराइलोव को गिरफ़्तार कर लिया गया.

पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चुंबक और मिरर किया हुआ फ़ोन भी मिला. इसका इस्तेमाल कथित तौर पर हेराफेरी करने के लिए किया जाता था.

By admin