• Fri. Jan 23rd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

टी-20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का एलान- भारतीय ज़मीन पर नहीं खेलेंगे

Byadmin

Jan 23, 2026


स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नज़रुल

इमेज स्रोत, Screen Grab

इमेज कैप्शन, स्पोर्ट्स एडवाइज़र आसिफ़ नज़रुल ने पत्रकारों को भारत में न खेलने के अपने फैसले के बारे में बताया

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ आज हुई बैठक के बाद बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि बांग्लादेश टी20 विश्व कप में भाग लेने के लिए भारत नहीं जाएगा.

खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने पत्रकारों को बताया कि सरकार का फैसला स्पष्ट है – बांग्लादेश की टीम भारत में होने वाले विश्व कप में नहीं खेलेगी.

उन्होंने कहा, “हमें आईसीसी से न्याय नहीं मिला है. हमें उम्मीद है कि आईसीसी हमारी सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर विचार करेगी और श्रीलंका में खेलने के हमारे अनुरोध को स्वीकार करेगी.”

दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट पर गर्व है, लेकिन आईसीसी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.

उन्होंने कहा, “जब विश्व क्रिकेट की लोकप्रियता घट रही है, ऐसे में क़रीब 2 करोड़ लोगों के देश को इस तरह नज़रअंदाज़ करना निराशाजनक है.”

By admin