• Wed. Jan 21st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

टी20 वर्ल्ड कप में भारत से बाहर मैच कराने की बांग्लादेश की अपील पर आईसीसी का आया जवाब

Byadmin

Jan 21, 2026


बांग्लादेश क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर कराने की अपील की थी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की टी20 वर्ल्ड कप में भारत से बाहर मैच कराने की अपील पर बयान जारी कर कहा है कि मैच पहले से तयशुदा जगह पर ही होंगे.

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनाव को लेकर बांग्लादेश ने आईसीसी से सुरक्षा कारणों के लिहाज़ से मैच भारत की जगह श्रीलंका शिफ़्ट करने की अपील की थी.

आईसीसी ने अब कहा है कि उसने बीसीबी की अपील के बाद सभी सुरक्षा मूल्यांकन कराया जिसके बाद यह तय किया गया है कि इतना जल्दी बदलाव करना संभव नहीं है.

इसके साथ ही आईसीसी ने कहा कि आईसीसी मैनेजमेंट ने भी इस गतिरोध को ख़त्म करने के लिए बीसीबी के साथ कई बार बातचीत और मीटिंग्स कीं, और इवेंट सिक्योरिटी प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर की, जिसमें फ़ेडरल और स्टेट लॉ-एनफोर्समेंट सपोर्ट भी शामिल था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin