• Tue. May 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

टेनिस चैंपियंस तैयार करने के लिए भारत को चीन और यूरोप से क्या सबक लेने चाहिए

Byadmin

May 6, 2025


ऑस्ट्रेलिया ओपन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स में महेश भूपति के साथ सानिया मिर्ज़ा (फ़ाइल फोटो)

‘भारतीय टेनिस की मौजूदा स्थिति बहुत बेहतर हो सकती थी.’

पुरुष डबल्स में पहली रैंकिंग पर रह चुके महेश भूपति और भारत के डेविस कप कैप्टन रोहित राजपाल ये बात भारतीय टेनिस की पिछले एक दशक में हुई चीजों पर गौर करते हुए कहते हैं.

वर्ल्ड रैंकिंग भले ही इसकी पूरी तस्वीर नहीं पेश करती हो, लेकिन इससे कई महत्वपूर्ण चीजों का पता तो चल ही जाता है. इस समय टॉप एटीपी-450 मेन्स सिंगल्स रैंकिंग में मात्र एक खिलाड़ी सुमित नागपाल 165वें नंबर पर हैं और टॉप 100 तो दूर की बात है.

इसकी गहराई में जाएं तो काफी चीजें पता चलती हैं. टेनिस के अग्रणी देशों में शामिल अमेरिका और फ्रांस के 10-10 खिलाड़ी टॉप 100 में हैं. वहीं, इटली के नौ, ऑस्ट्रेलिया के आठ और स्पेन के सात खिलाड़ी इसमें शामिल हैं.

By admin