• Mon. Apr 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

टैरिफ़ के कारण क्या चीन, दक्षिण कोरिया और जापान के बीच बढ़ी ‘फ़्री ट्रेड’ की उम्मीद

Byadmin

Apr 21, 2025


चीन में सोलर पैनल बनाने की फ़ैक्टरी में काम करती एक महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चीन में सोलर पैनल बनाने की फ़ैक्टरी में काम करती एक महिला

अमेरिका चीन के साथ अपने व्यापार युद्ध को बढ़ा रहा है. लेकिन उसने दक्षिण कोरिया और जापान जैसे सहयोगियों पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाया है.

रिपोर्टों के मुताबिक़ इससे उत्तर-पूर्व एशियाई देशों के बीच लंबे समय से रुका हुआ मुक्त व्यापार समझौता फिर से चर्चा में आ गया है.

पिछले महीने चीन, दक्षिण कोरिया और जापान के वाणिज्य मंत्रियों ने आर्थिक सहयोग के संभावित उपायों पर चर्चा करने के लिए छह साल में पहली बार मुलाक़ात की थी.

इसके बाद तीनों देश त्रिपक्षीय फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत को बढ़ावा देने के लिए, मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं.

By admin