• Mon. Dec 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

टॉय गन से जहाज़ अग़वा करने वाले हाईजैकर्स जो बाद में विधायक बने

Byadmin

Dec 22, 2025


इंडियन एयरलाइंस बोइंग 737-200 (सांकेतिक तस्वीर)

इमेज स्रोत, Bureau of Aircraft Accidents Archives

इमेज कैप्शन, इंडियन एयरलाइंस बोइंग 737-200 (सांकेतिक तस्वीर)

    • Author, वक़ार मुस्तफ़ा
    • पदनाम, पत्रकार और शोधकर्ता

जहाज़ पर सवार दो नौजवान 20 दिसंबर 1978 की सर्द शाम इंडियन एयरलाइंस की फ़्लाइट 410 की 15वीं क़तार में अपनी सीटों से उठकर कॉकपिट की तरफ़ बढ़े. किसी यात्री ने उन पर कोई ध्यान दिया और न ही क्रू मेंबर्स को कोई खटकने वाली बात लगी.

उन्हें ऐसा लगता भी कैसे, एक नौजवान ने कॉकपिट में जाने की गुज़ारिश बेहद ‘शालीनता’ से की थी.

कलकत्ता ( अब कोलकाता) से लखनऊ होकर 126 यात्रियों और छह विमान चालक दल के सदस्यों को लेकर यह उड़ान 15 मिनट में दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी, लेकिन तभी मंज़र बदल गया.

‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के अनुसार ‘शालीन’ नौजवान की गुज़ारिश के बाद क्रू मेंबर जीवी डे, कप्तान तक पहुंचाने के लिए कॉकपिट में जाने ही वाले थे कि एक नौजवान ने इंदिरा ठाकरी नाम की एयर होस्टेस की कोहनी पकड़ ली. और उसका दूसरा साथी कॉकपिट में घुसने की कोशिश करने लगा.

रिपोर्ट के मुताबिक “कॉकपिट के मैग्नेटिक दरवाज़े का ऑटोमैटिक लॉक बंद हो गया था, जिस पर दोनों नौजवानों ने पूरा ज़ोर लगाया तो दरवाज़ा खुल गया और वह अंदर घुस गए.”

By admin