• Sun. Oct 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप और नेतन्याहू के बीच बढ़ते तनाव की अरब मीडिया में जमकर चर्चा

Byadmin

Oct 26, 2025


नेतन्याहू

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, बीबीसी मॉनिटरिंग
    • पदनाम,

अरब क्षेत्र के मीडिया संस्थानों ने उन रिपोर्टों को प्रमुखता से दिखाया है जिनमें अमेरिका और इसराइल के बीच फ़लस्तीनी इलाक़ों में इसराइल के क़दमों को ‘तनावपूर्ण’ बताया गया है.

कुछ मीडिया संस्थानों ने अमेरिका के ‘सख़्त लहजे’ और ‘ग़ुस्से’ को रिपोर्ट किया है, जो इसराइली संसद (क्नेसेट) की ओर से क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक पर संप्रभुता लागू करने वाले बिल को शुरुआती मंज़ूरी दिए जाने के बाद सामने आया.

वामपंथी झुकाव रखने वाले इसराइली अख़बार हारेत्ज़ के मुताबिक़, यह बिल अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा के दौरान विपक्षी सांसद अविगडोर लिबरमैन और अवि माओज़ ने पेश किया था.

अधिकांश अरब मीडिया संस्थानों ने वेंस की आलोचना को प्रमुखता दी, जिन्होंने इस क़दम को ‘बेहद मूर्खतापूर्ण राजनीतिक स्टंट’ बताया और चेतावनी दी कि विलय की कोशिश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग़ज़ा संघर्ष समाप्त करने की योजना को ख़तरे में डाल सकती है.



By admin