• Fri. Dec 27th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप कनाडा को अमेरिकी राज्य क्यों बनाना चाहते हैं, कनाडा में कैसी प्रतिक्रिया

Byadmin

Dec 26, 2024


कनाडा-अमेरिका

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप का कहना है कि ज़्यादातर कनाडाई अमेरिका में शामिल होना चाहते हैं

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जब खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के हाथ होने का आरोप लगाया था तो इसे उन्होंने कनाडा की संप्रभुत्ता को चुनौती देने के रूप में देखा था.

ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा की संप्रभुत्ता से कोई समझौता नहीं हो सकता है. लेकिन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नवंबर में चुनाव जीतने के बाद से लगातार कनाडा की संप्रभुत्ता को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं और ट्रूडो ख़ामोश हैं.

ट्रंप कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वाँ राज्य और ट्रूडो को उसका गवर्नर बता चुके हैं. लेकिन ट्रूडो ने एक बार भी इस पर आपत्ति नहीं जताई. बुधवार को एक बार फिर से ट्रंप ने क्रिसमस की बधाई देते हुए जस्टिन ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बताया.

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा है, ”कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के नागरिकों को बहुत ज़्यादा टैक्स देना पड़ रहा है. लेकिन कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाता है तो टैक्स में 60 फ़ीसदी से ज़्यादा की कटौती हो सकती है. यहाँ का व्यापार भी तत्काल दोगुना हो जाएगा. इसके अलावा दुनिया के किसी भी देश से ज़्यादा सैन्य सुरक्षा मज़बूत होगी.”

By admin