• Wed. Jan 21st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप का ग्रीनलैंड प्लान: चीन नाराज़ लेकिन रूस क्यों है ख़ुश?

Byadmin

Jan 21, 2026


व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर ‘रूसी और चीनी क़ब्ज़े’ के डर वाली बात कही है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का तर्क है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण इसलिए ‘ज़रूरी’ है क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो रूस और चीन ‘ग्रीनलैंड पर क़ब्ज़ा’ कर लेंगे.

ट्रंप ने हाल ही में कहा था, “वहां रूसी विध्वंसक लड़ाकू विमान तैनात हैं, रूसी सबमरीन हैं, चीन के विध्वंसक लड़ाकू विमान हैं.”

ग्रीनलैंड, डेनमार्क का अर्ध स्वायत्त क्षेत्र है. ट्रंप के इस ग्रीनलैंड प्लान का डेनमार्क और उसके अन्य सहयोगी देशों ने विरोध किया है.

जिसके जवाब में ट्रंप ने 17 जनवरी को कहा था कि डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, स्वीडन और ब्रिटेन अगर उनके प्रस्तावित क़दम का विरोध करते हैं, तो वह फ़रवरी में इन आठ अमेरिकी सहयोगी देशों पर नए टैरिफ़ लगाएंगे.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin