• Fri. Apr 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप का टैरिफ़: क्या ये भारत के लिए चीन को पछाड़ने का मौक़ा है?

Byadmin

Apr 3, 2025


भारतीय उद्योग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के मुकाबले चीन, वियतनाम, थाईलैंड और बांग्लादेश पर ट्रंप प्रशासन ने अधिक टैरिफ़ लगाया है.

डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक टैरिफ़ ने वैश्विक व्यापार को हिला कर रख दिया है लेकिन बाधाएं कभी कभी अवसर भी पैदा करती हैं.

नौ अप्रैल से भारतीय निर्यात को 27% टैरिफ़ का सामना करना होगा. हालांकि ट्रंप ने जो टैरिफ़ चार्ट जारी किया है उसमें भारत पर 26% टैरिफ़ की बात कही है लेकिन आधिकारिक आदेश में 27% टैरिफ़ का ज़िक्र है. ऐसी अनियमितताएं अन्य देशों को लेकर भी देखी गई हैं.

टैरिफ़ बढ़ाने से पहले, व्हाइट हाउस के अनुसार, अपने ट्रेडिंग पार्टनर्स के साथ अमेरिका का औसत टैरिफ़ 3.3% हुआ करता था, जोकि वैश्विक स्तर पर सबसे न्यूनतम है, जबकि भारत का औसत टैरिफ़ 17% था.

हालांकि, चीन (54%), वियतनाम (46%), थाईलैंड (36%) और बांग्लादेश (37%) पर अपेक्षाकृत अधिक अमेरिकी टैरिफ़ भारत के लिए अवसर भी बन सकता है.

By admin