• Mon. Sep 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप का ये फ़ैसला भारत के बजाय अमेरिका को कैसे ज़्यादा नुक़सान पहुंचा सकता है?

Byadmin

Sep 22, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Andrew Harnik/Getty Images)

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने स्किल्ड वर्कर्स के परमिट की लागत 50 गुना बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) करने का एलान किया

पहले घबराहट, अफरा-तफरी और फिर व्हाइट हाउस की सफ़ाई. एच-1बी वीज़ा पर अमेरिका में काम करने वाले लाखों भारतीयों के लिए यह हफ़्ता परेशान करने वाला रहा.

शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्किल्ड वर्कर्स के परमिट की लागत 50 गुना बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) करने का एलान किया.

इसके बाद सिलिकॉन वैली की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वे देश से बाहर न जाएं. विदेशों में काम करने वाले लोग तुरंत फ़्लाइट्स खोजने लगे और इमीग्रेशन वकील आदेश को समझने में जुट गए.

शनिवार तक आते-आते व्हाइट हाउस ने माहौल शांत करने की कोशिश की और साफ़ किया कि यह फ़ीस सिर्फ़ नए आवेदकों पर लागू होगी और एक बार ही देनी होगी.

By admin