• Fri. Jan 2nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप की चेतावनी: ईरान ने प्रदर्शनकारियों को मारा तो अमेरिका दख़ल देगा

Byadmin

Jan 2, 2026


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की सरकार को चेतावनी दी है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की सरकार को चेतावनी दी है

ईरान में बढ़ती महंगाई और देश की बिगड़ती आर्थिक हालत को लेकर सरकार के ख़िलाफ़ लगभग एक हफ़्ते से प्रदर्शन जारी है.

ये पिछले तीन साल में देश में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन है. बीबीसी अरबी सेवा के मुताबिक़, ईरान के विभिन्न शहरों में हुए प्रदर्शनों में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है.

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में ईरान में प्रदर्शन कर रहे लोगों को मदद का भरोसा भी दिया है.

वहीं ईरान ने कहा है कि ट्रंप को पता होना चाहिए कि अमेरिकी दख़ल से पूरे इलाके में अस्थिरता फैल जाएगी.

बीबीसी हिन्दी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin