• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप की नई टॉप टीम में कौन-कौन शामिल हो सकते हैं?

Byadmin

Nov 10, 2024


सूज़ी वाइल्स, एलन मस्क और टॉम होमन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सूज़ी वाइल्स को ट्रंप ने अपना चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ नियुक्त किया है. एलन मस्क और रॉबर्ट एफ़ केनेडी जैसे नामों की भी ट्रंप की टीम में शामिल होने की चर्चा है.

व्हाइट हाउस में प्रशासन संभालने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पहली आधिकारिक नियुक्ति कर दी है. उन्होंने सुसन समरॉल वाइल्स (सूज़ी वाइल्स) को अपना चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ बनाया है.

सुसन साल 2024 के ट्रंप के चुनावी अभियान की सह-अध्यक्ष थीं. नए चुने गए राष्ट्रपति की ट्रांज़िशन टीम व्हाइट हाउस में 20 जनवरी 2025 से उनकी वापसी से पहले कई उम्मीदवारों की जाँच में जुटी है.

इनमें से कई चेहरे ऐसे हैं, जो ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान काम कर चुके हैं, मगर अब उनकी वापसी की कोई योजना नहीं है. अमेरिकी मीडिया में अफवाह है कि कुछ वफादार लोग वापसी कर रहे हैं.

78 वर्षीय रिपब्लिकन नेता ट्रंप भी नए सहयोगियों से घिरे हैं जो उनकी कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं, व्हाइट हाउस में कर्मचारियों के रूप में नियुक्त किए जा सकते हैं और सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका प्राप्त कर सकते हैं.

By admin