• Sat. Sep 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप के ‘अच्छे दोस्त और ग्रेट प्राइम मिनिस्टर’ वाले बयान पर पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

Byadmin

Sep 6, 2025


मोदी और ट्रंप

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ़ की है जिस पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है

अमेरिका और भारत के रिश्तों को ‘बहुत ख़ास’ बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘हमेशा दोस्त रहेंगे’ और इसमें ‘चिंता की कोई बात नहीं’ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के बयान की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि वह राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं की तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे रिश्तों के बारे में उनके सकारात्मक विचारों की सराहना करता हूं. भारत और अमेरिका के बीच बेहद सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.”

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है.

By admin