• Thu. Nov 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप के इस फ़ैसले से क्या सऊदी अरब, इसराइल से भी ज़्यादा ताक़तवर हो जाएगा?

Byadmin

Nov 20, 2025


एफ़-35 फ़ाइटर जेट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो सऊदी अरब को एफ़-35 लड़ाकू विमान देंगे.

अमेरिका सऊदी अरब को एफ़-35 लड़ाकू विमान बेचने के लिए तैयार हो गया है. इसे अमेरिका का सबसे एडवांस फ़ाइटर जेट माना जाता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सौदे का एलान उन आशंकाओं के बावजूद किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि सऊदी अरब को ये लड़ाकू विमान मिले तो चीन इसकी टेक्नोलॉजी चुरा सकता है.

ट्रंप प्रशासन के लोग इस बात को लेकर भी आशंकित हैं कि सऊदी अरब को एफ़-35 विमान मिले तो मध्य-पूर्व और इससे लगे इलाक़ों में इसराइल को जो सैन्य बढ़त हासिल है, उस पर असर पड़ सकता है.

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के अमेरिका दौरे में ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि अमेरिका सऊदी अरब को ये फ़ाइटर जेट देने जा रहा है.

इससे पहले ट्रंप के पहले कार्यकाल में इस सौदे पर सहमति बनी थी. लेकिन ये सौदा अंतिम रूप नहीं ले सकता था.

By admin