• Mon. Aug 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप के ख़िलाफ़ भारत के समर्थन में अमेरिका में ही उठ रही विरोध की आवाज़ें

Byadmin

Aug 24, 2025


ट्रंप

इमेज स्रोत, Chip Somodevilla/Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ़ लगाया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है. उनके इस फ़ैसले ने न केवल दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को झटका दिया है, बल्कि अमेरिका की राजनीति और मीडिया के भीतर भी बड़ी बहस छेड़ दी है.

शनिवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और अमेरिका से संबंधों में उतार-चढ़ाव को लेकर टिप्पणी की है.

जयशंकर ने कहा, “रूस के तेल का सबसे बड़ा ख़रीदार चीन है लेकिन उसपर अधिक टैरिफ़ नहीं लगाया गया है. वहीं रूस से सबसे अधिक एलएनजी यूरोप खरीदता है, लेकिन उनके साथ अलग मानदंड अपनाए गए हैं. ये अनुचित है. अगर दलील ऊर्जा को लेकर है और कौन रूस से अधिक खरीदता है उसे लेकर है, तो भारत इन दोनों मामलों में पीछे है.”

जयशंकर का कहना था कि दुनिया ने कभी ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं देखा जिन्होंने अपनी विदेश नीति को इतने सार्वजनिक तौर पर संचालित किया हो.

By admin