• Wed. Mar 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप के ‘ग़ज़ा प्लान’ के बदले अरब नेताओं ने 53 अरब डॉलर की ‘अरब योजना’ मंज़ूर की

Byadmin

Mar 5, 2025


ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप आज अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले हैं.

अमेरिकी
राष्ट्रपति ट्रंप आज भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित
करने वाले हैं.

एक दिन पहले ही उन्होंने यूक्रेन को सैन्य मदद रोकने और कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ़ लगाने जैसे कड़े फ़ैसले लिए थे और कहा था कि वह आज बड़ी घोषणा करेंगे.

जनवरी में राष्ट्रपति का कार्यभार
ग्रहण करने के बाद पहली बार होगा जब वह अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को वह संबोधित
करेंगे.

इस दौरान दोनों सदनों हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव
और सीनेट के रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सदस्य उपस्थित होंगे. हालांकि कुछ डेमोक्रेट
सदस्यों ने कहा है कि वे ग़ैर हाज़िर रहेंगे.

उम्मीद की जा रही है कि अरबपति और
ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क भी दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे.

ट्रंप के संबोधन के बाद डेमोक्रेट पार्टी की
ओर सीनेटर एलिसा स्लॉटकिन बोलेंगी.

डेमोक्रेटिक सदस्यों ने ट्रंप पर ‘चुनावी वायदे से उलट काम करने’ और ‘अमेरिकी लोगों की ज़िंदगी को मुश्किल’ बनाने का
आरोप लगाया है.

हालांकि रिपब्लिकन सीनेटर एरिक श्मिट
ने बीबीसी से बातचीत में दावा किया कि ट्रंप ‘संपन्नता के स्वर्ण युग की रूपरेखा’ प्रस्तुत
करेंगे.

हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव और
सीनेट में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के पास प्रचंड बहुमत नहीं है.

By admin