• Fri. Aug 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप के टैरिफ़ के बाद क्या भारत और अमेरिका की दूरी और बढ़ेगी?

Byadmin

Jul 31, 2025


नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Andrew Harnik/Getty Images

इमेज कैप्शन, इसी साल पीएम मोदी ने अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाक़ात की थी

सितंबर 2019 में अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नारा दिया था, “अबकी बार ट्रंप सरकार”.

ह्यूस्टन कार्यक्रम के अगले ही साल प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को अहमदाबाद बुलाया. उस कार्यक्रम में और उसके अलावा भी कई मौकों पर दोनों नेता एक-दूसरे की जमकर तारीफ करते रहे. ट्रंप ने तो मोदी को “महान देश का महान नेता” तक कहा था.

बुधवार को भी, एक अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा करते हुए हुए ट्रंप ने भारत को दोस्त देश कहा, लेकिन यह शिकायत भी जताई कि किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे सख्त और गैर-आर्थिक प्रतिबंध हैं. इससे पहले भी वो कई बार भारत को “टैक्स किंग” कह चुके हैं.

इस साल की शुरुआत में जब ट्रंप ने अपना दूसरा कार्यकाल संभाला, तब प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलने वाले शुरुआती चौथे नेता थे. इस मुलाकात में भी ट्रंप ने उन्हें “महान दोस्त” कहा.

By admin