• Thu. Aug 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप के टैरिफ़ ने छीनी भारत के हीरे की चमक

Byadmin

Aug 28, 2025


अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ़ का गुजरात के सूरत पर असर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सूरत दुनिया में हीरा तराशने और पॉलिश करने का केंद्र है

गुजरात के सूरत में हीरा उद्योग के व्यापारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए गए टैरिफ़ के कारण चिंतित हैं.

सूरत दुनिया में हीरों की कटिंग और पॉलिशिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन अब इस उद्योग पर निर्भर रहने वाले लोग मुश्किल में हैं.

अमेरिका की ओर से लगाए गए 50 फ़ीसदी टैरिफ़ ने इस क्षेत्र के व्यापारियों के साथ-साथ मज़दूरों को भी चिंता में डाल दिया है. हीरा उद्योग से जुड़े 25 लाख से ज़्यादा कामगार इससे प्रभावित हो सकते हैं.

अमेरिका के भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने का असर सबसे ज़्यादा इस क्षेत्र पर पड़ रहा है क्योंकि सूरत का हीरा उद्योग अमेरिका को किए जाने वाले निर्यात पर निर्भर है.

By admin