• Sat. Aug 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप के टैरिफ एक्शन पर बड़ा रिएक्शन देने की तैयारी में भारत, अमेरिका से नहीं खरीदा जाएगा F-35 फाइटर जेट

Byadmin

Aug 1, 2025


अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है जिसके बाद भारत ने अमेरिका से एफ-35 फाइटर जेट्स खरीदने से जुड़ी डील पर चुप्पी साध ली है। भारत ने एक तरीके से जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स में अरुचि दिखाई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। माना जा रहा है कि ट्रंप के इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार और रणनीतिक तकरार देखने को मिल सकती है।

हालांकि, ट्रंप ने अपने बयान में बताया था कि एक अगस्त से नए टैरिफ लागू हो जाएंगे, लेकिन अब इसके अगले सात दिनों के लिए टाल दिया गया है। इस बीच भारत ने अमेरिका से एफ-35 फाइटर जेट्स खरीदने से जुड़ी एक डील पर चुप्पी साध ली है।

माना जा रहा है कि इससे भारत ने एक तरीके से जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका को बता दिया है कि अब F-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने रखा था प्रस्ताव

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। जानकारी दें कि फरवरी में जब पीएम मोदी ने अमेरिका की यात्रा की थी, उसी समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने F-35 फाइटर जेट्स को लेकर प्रस्ताव रखा था।

बताया जाता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप F-35 फाइटर जेट्स को बेचने के लिए भारत पर दबाव बना रहे हैं। हालांकि, भारत ने एफ 35 की खामियों की से इस डील को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। गौरतलब है कि भारत के पास रक्षा क्षेत्र में F-35 फाइटर जेट्स से बेहतर विकल्प मौजूद हैं।

By admin