• Fri. Aug 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच चीन ने का वादा, भारत की इन तीन बड़ी समस्याओं को दूर करने का एलान

Byadmin

Aug 19, 2025


चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत की तीन बड़ी परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया है। एस. जयशंकर से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि चीन रेयर अर्थ मिनरल फर्टलाइजर्स और टनल बोरिंग मशीन का समाधान निकालने में भारत की मदद करेगा। उन्होंने भारत-चीन संबंधों के विविध पहलू और आयाम पर भी बात की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत की तीन बड़ी परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया है। सोमवार को एस. जयशंकर से मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वस्त किया है कि चीन रेयर अर्थ मिनरल, फर्टलाइजर्स और टनल बोरिंग मशीन का समाधान निकालने में भारत की मदद करेगा।

सूत्रों के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को आश्वासन दिया कि चीन भारत की उर्वरक, दुर्लभ मृदा और सुरंग खोदने वाली मशीनों की जरूरतों से जुड़ी तीन प्रमुख चिंताओं का समाधान करेगा।

किन मुद्दों पर हुई बातचीत?

इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में कहा कि बातचीत में आर्थिक और व्यापारिक मुद्दे, तीर्थयात्रा, लोगों से लोगों के बीच संपर्क, नदी डेटा साझाकरण, सीमा व्यापार, संपर्क और द्विपक्षीय आदान-प्रदान शामिल होंगे। विदेश मंत्री ने इस साल जुलाई में अपनी चीन यात्रा के दौरान उठाई गई चिंताओं पर आगे चर्चा की।

चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ अपने भाषण में विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया था कि पड़ोसी देशों और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, भारत-चीन संबंधों के विविध पहलू और आयाम हैं।

उन्होंने कहा, “इस संदर्भ में यह भी जरूरी है कि प्रतिबंधात्मक व्यापार उपायों और बाधाओं से बचा जाए। भारत और चीन के बीच स्थिर और रचनात्मक संबंध न केवल हमारे बल्कि पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद हैं। यह पारस्परिक सम्मान, हित और संवेदनशीलता के आधार पर संबंधों को संभालने से ही संभव है।”

एससीओ समिट के लिए चीन जा सकते हैं पीएम मोदी

वांग यी का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 अगस्त से सितम्बर तक तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की संभावित यात्रा से पहले हो रही है।

(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: ‘हम आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन…’ एस जयशंकर से मुलाकात के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सीमा विवाद पर भी रखी अपनी बात

By admin