• Tue. Feb 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप के नागरिकता आदेश से अमेरिका में रह रहीं गर्भवती भारतीय महिलाओं की मुश्किलें क्यों बढ़ीं

Byadmin

Feb 11, 2025


अक्षय और नेहा
इमेज कैप्शन, अक्षय और नेहा बीते 10 सालों से अमेरिका में रह रहे हैं और इसी महीने होने वाले अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

नेहा सतपुते और अक्षय पिसे अपने पहले बच्चे के आगमन की तैयारी कर रहे हैं.

यह भारतीय जोड़ा कुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए बने एच-1बी वीज़ा पर अमेरिका में एक दशक तक काम कर चुका है.

नेहा का बेटा 26 फ़रवरी को एक अमेरिकी नागरिक रूप में जन्म लेने वाला है. एक बड़ी टेक फ़र्म में वे काम करते हैं और सपोर्टिव पैरेंटल लीव के साथ उन्होंने कैलिफ़ोर्निया के सैन होज़े में अपनी ज़िंदगी को बड़ी मेहनत से संवारा है.

लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यह नियम बना कर उनके अमेरिका सपने को झटका दे दिया कि अस्थाई विदेशी कर्मचारियों के बच्चों को जन्मसिद्ध अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी.

By admin