• Sat. Jan 31st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप के न्योते को न्यूज़ीलैंड ने भी ठुकराया, जानिए जिन देशों ने किया स्वीकार और इनकार

Byadmin

Jan 31, 2026


ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड ने ट्रंप के बोर्ड ऑफ़ पीस में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

न्यूज़ीलैंड ने डोनाल्ड ट्रंप के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने से साफ़ इनकार कर दिया है.

न्यूज़ीलैंड का कहना है कि वह डोनाल्ड ट्रंप के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का न्योता स्वीकार नहीं करेगा. देश के विदेश मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्ताव पर “स्पष्टता” की मांग की है.

ट्रंप का कहना है कि इसका मक़सद ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच संघर्षविराम को स्थायी बनाना और फ़लस्तीनी क्षेत्र में एक अंतरिम सरकार की निगरानी करना है.

इससे पहले ट्रंप ने कनाडा को दिया न्योता ख़ुद वापस ले लिया था क्योंकि दावोस में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने एक नए वर्ल्ड ऑर्डर को लेकर मुखर भाषण दिया था.

बोर्ड ऑफ़ पीस की अध्यक्षता ट्रंप खुद कर रहे हैं और शुरुआत में इसकी रूपरेखा, ग़ज़ा के भविष्य को लेकर उनकी योजना की निगरानी के लिए कुछ चुनिंदा वैश्विक नेताओं के समूह के रूप में तय की गई थी.

By admin