अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र में टैरिफ़ के सवाल पर भारत, चीन, कनाडा और दक्षिण कोरिया समेत कई देशों को घेरा और इन सभी के ख़िलाफ़ 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने का ऐलान किया.
वहीं उन्होंने अपने भाषण में पाकिस्तान की तारीफ़ भी की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस तारीफ़ पर अमेरिकी राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में कहा, ”दूसरे देश हमारे ख़िलाफ़ वर्षों से टैरिफ़ लगा रहे हैं. अब टैरिफ़ लगाने की हमारी बारी है. यूरोपियन यूनियन, चीन, ब्राज़ील, भारत, मेक्सिको, कनाडा और तमाम दूसरे देश अमेरिका की तुलना बहुत ज्यादा टैरिफ़ लगाते हैं. ये बड़ा अन्याय है.”
अपने भाषण में ट्रंप ने भारत का ख़ास तौर पर ज़िक्र करते हुए कहा, ”भारत अमेरिकी वाहनों पर 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाता है. चीन अमेरिकी सामानों पर हमसे दोगुना टैरिफ़ लगाता है. दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ़ (अमेरिका के मुक़ाबले) चार गुना है.”
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
भारत को कहा था ‘टैरिफ़ किंग’
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फरवरी 2025 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के समय डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत बहुत ज्यादा टैरिफ़ लगाता है.
ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, ”टैरिफ़ अमेरिका को फिर से अमीर और महान बनाने के लिए लगाया जा रहा है. इसे अब ज्यादा तेजी से लागू किया जाएगा. इसकी वजह से अर्थव्यवस्था में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं लेकिन हम इसे संभाल लेंगे.”
इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने भारत को सबसे अधिक टैरिफ़ वाला देश बताया था. उन्होंने कहा कि भारत किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ़ वसूलता है.
ट्रंप ने कहा था, “कुछ छोटे देश हैं, जो इससे भी ज्यादा टैरिफ़ लगाते हैं, लेकिन भारत का टैरिफ़ बहुत अधिक है. मुझे याद है जब हार्ले-डेविडसन भारत में अपनी मोटरबाइक नहीं बेच पा रहा था क्योंकि भारत में टैक्स बहुत ज़्यादा था. मुझे लगता है कि हार्ले ने टैरिफ़ का भुगतान करने से बचने के लिए भारत में एक फैक्ट्री बनाई.”
ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका में भी यही किया जा सकता है.
ट्रंप ने कहा था, “दूसरे देश अमेरिका में फैक्ट्री या कोई प्लांट लगा सकते हैं. अगर आप यहां (अमेरिका में) निर्माण करते हैं, तो आपको कोई भी टैरिफ़ नहीं देना होगा. मुझे लगता है कि यही होने वाला है, इससे अमेरिका में नौकरियां बढ़ेंगी.”
चीन, कनाडा और मेक्सिको से टैरिफ़ वॉर
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका की ओर से टैरिफ़ लगाने के ऐलान के बाद कहा था कि उनका देश अपनी अर्थव्यवस्था के बचाव के लिए कदम उठाएगा
पिछले महीने की शुरुआत में ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फ़ीसदी और चीन पर अतिरिक्त दस फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने का एलान किया था.
पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स ने जनवरी में पेश की एक रिपोर्ट में कहा है कि कनाडा और मेक्सिको पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने से ना सिर्फ़ इन दोनों देशों में बल्कि अमेरिका में भी विकास धीमा हो जाएगा और महंगाई बढ़ जाएगी.
कनाडा ने जिन अमेरिकी चीजों पर टैरिफ़ लगाने का ऐलान किया है. उनमें अमेरिकी बीयर, वाइन, बोरबॉन,फल और फलों के रस, सब्जियां, इत्र, कपड़े और जूते, घरेलू उपकरण, खेल के सामान, फर्नीचर, लकड़ी और प्लास्टिक भी शामिल हैं.
ट्रूडो ने अमेरिका की ओर से टैरिफ़ के ऐलान के बाद इसे ‘बेहद वाहियात चीज’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि कनाडा अपनी अर्थव्यवस्था के बचाव के लिए लगातार लड़ता रहेगा.
ट्रंप ने पाकिस्तान की तारीफ़ की
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की तारीफ़ की तो पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने कहा- शुक्रिया!
डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र में लगभग दो घंटे के अपने भाषण में अमेरिकी इमिग्रेशन पॉलिसी, यूक्रेन और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी बात की.
इस भाषण के दौरान उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में एक चरमपंथी हमले के मास्टरमाइंड को पकड़ने में मदद करने के लिए पाकिस्तान की तारीफ़ की. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने ट्रंप का शुक्रिया कहा.
शहबाज़ शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इस पूरे इलाक़े में काउंटर टेररिज़्म की कोशिशों में पाकिस्तान की निभाई गई भूमिका और मदद की तारीफ़ करने के लिए मैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करता हूं.”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने हाल ही में आईएसकेपी के शीर्ष कमांडर शरीफ़ुल्लाह की गिरफ़्तारी में मदद की थी. वह अफ़ग़ानिस्तान के नागरिक हैं.
पाकिस्तानी पीएम ने बताया कि शरीफ़ुल्लाह की गिरफ़्तारी अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर चलाए गए एक विशेष अभियान में की गई.
शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि काउंटर टेररिज़्म में पाकिस्तान बड़ी भूमिका निभाता रहा है और इसमें अब तक उसके 80 हज़ार नागरिक और सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.
उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करना जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.
पाकिस्तान को जिस मामले के लिए शुक्रिया कहा वो क्या था
इमेज स्रोत, MOD PAKISTAN
इमेज कैप्शन, 2021 में काबुल हवाईअड्डे पर हमले के बाद अमेरिकी सैनिक
ट्रंप ने अपने भाषण में कहा था कि 2021 में अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के दौरान काबुल हवाई अड्डे पर अमेरिकी कर्मियों पर आत्मघाती हमले के ज़िम्मेदार मुख्य चरमपंथी शरीफ़ुल्लाह को पकड़ लिया गया है.
ट्रंप ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 2021 में अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के दौरान काबुल हवाई अड्डे पर सैन्य कर्मियों पर हुए हमले के मुख्य संदिग्ध को पकड़ लिया गया है.”
ट्रंप 26 अगस्त 2021 को काबुल हवाई अड्डे के एबी गेट, जिसे दक्षिण गेट के रूप में भी जाना जाता है, पर दो आत्मघाती हमलावरों और हथियारबंद लोगों की ओर से किए गए हमले का जिक्र कर रहे थे. ये हमला उस समय समय हुआ था जब हजारों अफ़ग़ान भी देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे.
हमले में लगभग 160 अफ़ग़ान नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.